Anil Kapoor has shared the few films that he has done for money. The actor says that he will do it again for his family should he ever fall on bad times again.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान अनिल कपूर ने अपनी कुछ फिल्मों का नाम लेते हुए खुलासा किया कि उन्होनें कुछ फिल्में महज पैसों की खातिर की थी। इसके बाद अनिल कपूर ने कहा कि अगर हम दोबारा बुरा वक्त झेलते हैं तो वह यह कदम दोबारा उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
#AnilKapoor #AnilKapoorFilm #BollywoodNews